बक्सर, दिसम्बर 23 -- बक्सर। शहर के किला मैदान के समीप नगर परिषद के रैन बसेरा भवन का डीएम साहिला ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार, निरीक्षण का उद्देश्य शीतकाल को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरा में ठहरने वाले जरूरतमंद व बेसहारा व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेना था। इस दौरान डीएम ने रैन बसेरा में उपलब्ध बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रौशनी की व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मूलभूत सुविधाएं सुचारु रूप से उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही रैन बसेरा भवन में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने यहां ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध रखने की हिदायत दी। ताकि किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो। ब...