बरेली, जनवरी 29 -- किला के बाकरगंज में रैनबसेरा के पास युवक की लाश मिली है। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। बाकरगंज रैनबसेरा के पास बुधवार को युवक का शव देख आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के पास मिले आधार कार्ड के जरिये उसकी शिनाख्त हो सकी। शव बिजनौर के धामपुर निवासी कंचन सिंह का था। लोगों ने बताया कि वह देसी दवा बेचने का काम करता था। आशंका है कि बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...