रामगढ़, सितम्बर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शहर के किला मंदिर सहित अन्य मंदिरों में शनिवार को अन्नत चतुर्दशी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। दोपहर में सामूहिक रूप से श्रद्धालुओं ने भगवान अन्नत की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी पंडित मुरारी मोहन शर्मा ने पूजन करवाया और भगवान अन्नत की कथा का वाचन किया। अंत में आरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। सभी भक्तों ने एक-दूसरे के हाथों में अनंत सूत्र बांधकर मंगलकामनाएं कीं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि अन्नत चतुर्दशी का व्रत करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी बाधाएं दूर होती हैं। वहीं, श्रद्धालुओं ने कहा कि इस अवसर पर सामूहिक भक्ति से वातावरण आध्यात्मिकता और उत्साह से भर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...