रामगढ़, नवम्बर 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि एकादशी के शुभ अवसर पर शनिवार को नगर के ऐतिहासिक किला मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में तुलसी विवाह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। वैदिक परंपरा के अनुसार भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह मंत्रोच्चारण और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्ति-संगीत और मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई दे रही थी। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर भगवान से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। विवाह की रस्में पुजारियों की ओर से पूरे विधि-विधान से संपन्न कराई गईं। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर वातावरण को और भी पवित्र बना दिया। विवाह के उपरांत प्रसाद वितरण और भजन-संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्...