रामगढ़, नवम्बर 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। धर्मनगरी रामगढ़ बुधवार को भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक आस्था के चरम शिखर पर थी। शिवाजी रोड स्थित श्री बांके बिहारी राधा रानी किला मंदिर में चल रहे 62वें सतचंडी, श्रीरामचरितमानस नवाह्परायण महायज्ञ का पूर्णाहुति और अटूट भंडारे के साथ मंगल समापन हुआ। पांच नवंबर की पावन तिथि ने इस अनुष्ठान को एक नई अध्यात्मिक ऊंचाई पर पहुँचा दिया। 27 अक्तूबर को वेद मंत्रों की मंगल ध्वनि और श्रीगणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस महायज्ञ ने पूरे नगर को आस्था की अलौकिक ज्योति से आलोकित कर दिया। किला मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में संपन्न हुए इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर में सुबह से शाम तक बजते घंटा-घड़ियालों की मधुर ध्वनि और वैदिक मंत्रों की गूंज ने वातावरण को पवित्र कर दिया। किला मंदिर महा...