मुंगेर, फरवरी 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । किला परिसर के अंदर की सभी सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। फिलहाल पूर्वी किला गेट से अम्बेडकर चौक तक मुख्य सड़क को छोड़कर किला परिसर के अंदर पड़ने वाली सभी 8 सड़कें 3.5 मीटर चौड़ी है। सर्किट हाउस जाने वाली सड़क हो या न्यायालय की ओर जाने वाली सड़क अथवा डीएम और एसपी कार्यालय जाने वाली सड़क सभी सड़कें कम चौड़ी है। सड़कें काफी कम चौड़ी रहने कारण किला परिसर में निवास करने वाले न्यायिक पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सर्किट हाउस पहुंचने वाले माननीयों के वाहनों के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों की चौड़ाई कम रहने के कारण वाहनों के परिचालन में हो रही परेशानी को देखते हुए किला परिसर के अंदर सभी 8 सड़कों जिसकी कुल लम्बाई 10.90 किलोमीटर है, उसका चौड़ीकरण करने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा आरसीडी को दिया ग...