बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। किला छावनी क्षेत्र में नदी किनारे किए जा रहे अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चल गया। शुक्रवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देश पर पूरी टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। कई अन्य भवनों की पैमाइश भी की गई है। वार्ड 55 सैदपुर हॉकिंस में नदी को पाटकर कब्जा करने की शिकायत नगर निगम में पहुंची। संपत्ति प्रभारी राजीव कुमार राठी ने बताया कि नदी पर अवैध अतिक्रमण कर स्थानीय निवासी इकबाल के द्वारा काली माता मंदिर के पीछे 150 वर्गमीटर जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया था। जिसे मौके पर नगर निगम की राजस्व टीम, मानचित्रकार, प्रवर्तन दल और अतिक्रमण दस्ता ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। निगम टीम ने सबसे पहले कब्जे वाले हिस्से की निशानदेही की और फिर निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू की। मौके पर भी...