हाथरस, जुलाई 9 -- हाथरस। दाऊजी महाराज मंदिर स्थित किला खाई में बने मकानों को अवैध घोषित किया जा चुका है,लेकिन बिजली विभाग उन मकानों को कनेक्शन जारी कर रहा है। इसके विरोध में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने नयागंज चौराहा पर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों के कहा कि बिजली विभाग वैसे सामान्य तौर पर आसानी से कनेक्शन जारी नहीं करता है। मकान के सारे कागजात देखता है,लेकिन किला खाई में बिना कागजात के ही कनेक्शन जारी किये जा रहे है। बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह कार्य नहीं रुका तो यह प्रदर्शन उग्र आंदोलन का रूप लेगा। कोतवाली इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा कैलाश कूलवाल,बजर...