लखनऊ, अक्टूबर 13 -- चिहनट इलाके में अयोध्या रोड पर स्थित किला क्लब में बिल में डिस्काउंट को लेकर व्यवसायी और बाउंसर-कर्मचारियों में विवाद हो गया। व्यवसायी का आरोप है कि कर्मचारियों ने बीयर की बोतलें और प्लेट तोड़कर ताबड़तोड़ वार किया। हमले में सिर फट गया। चिनहट पुलिस ने एक नामजद कर्मचारी समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आलमबाग समर विहार कॉलोनी निवासी व्यवसायी जय मखीजा ने बताया कि पांच अक्तूबर की रात करीब 12:30 बजे उनके एक मित्र ने फोन कर बताया कि किला क्लब चिनहट में है। वहां बिल में डिस्काउंट को लेकर कर्मचारियों से विवाद हो गया है। जय के मुताबिक वह पहुंचे और क्लब के मैनेजर से बात करने की कोशिश की तो बाउंसर शेरा ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध पर गालीगलौज करने लगा। इस बीच अन्य लोग शेरा की ओर से आ गए और हमला बोल दिया। शेरा और अन...