बरेली, अगस्त 17 -- शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है । जो सभी के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। दो अलग-अलग इलाकों में दो मासूमों पर कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घटना किला क्षेत्र की जबकि दूसरी सुभाषनगर की है। किला क्षेत्र के मलूकपुर निवासी भूमि वैश्य की आठ साल की बेटी अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों को नोच लिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और उसे छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। बच्ची का इलाज चल रहा है। दूसरी घटना सुभाषनगर स्थित बीडीए कॉलोनी की है। जहां छह साल के पुनीत पर घर के सामने खेलते समय कुत्ते ने हमला कर दिया। और उसके पैर में नोच कर घाव कर दिया। परिजन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे एंटी-रे...