वाराणसी, अक्टूबर 11 -- फोटो: कैंट स्टेशन 01: कैंट स्टेशन पर शनिवार को किलाबंदी चेकिंग अभियान चलाकर बेटिकट यात्रियों की सघन जांच की गई। वाराणसी। कैंट स्टेशन पर शनिवार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक किलाबंदी चेकिंग अभियान चला। इस दौरान पकड़े गए 133 बेटिकट यात्रियों से 85,690 रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक बीबी सिंह, एसके पांडेय, संजय कुमार सिंह, प्रवीन कुमार, वरिष्ठ टिकट परीक्षक राजेश कुमार तिवारी, राजहंस सोनकर, सुशील भगत, पूजा चौबे, पूजा गुप्ता, निकिता सिंह, मोहित सिन्हा, प्रिंस कुमार सिंह, सूरज शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी और राजेश कुमार (तृतीय) के साथ आरपीएफ कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार और महिला कॉन्स्टेबल निशा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...