दरभंगा, जून 14 -- दरभंगा। शहर के किलाघाट पुल पर स्ट्रीट लाइट लगने व वाजिदपुर श्मशान घाट सड़क का निर्माण कर दिये जाने से लोगों में खुशी है। लोग बताते हैं कि अब रात के समय घर आने-जाने में सुविधा होगी। साथ ही बाढ़ आने पर भी श्मशान घाट जाने में दिक्कत नहीं होगी। लोग इसके लिए 'हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताते हैं। बता दें कि आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने गत 24 मार्च को 'बोले दरभंगा पेज पर इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। नगर निगम के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेकर लोगों की समस्या दूर की। मोहल्ले के विजय कुमार पासवान, विकास कुमार व बैजू पासवान बताते हैं कि वाजिदपुर मोहल्ले की समस्याओं के बारे में 'हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारियों व वार्ड पार्षद ने संज्ञान लिया। इसके बाद किलाघाट पुल पर वर्षों बाद स्ट्रीट लाइट लगी ह...