रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- खटीमा। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग में वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर किलपुरा रेंज में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया गया। वन सीमा के आसपास के ग्रामीणों को पर्यावरण और वन्य जीवों की सुरक्षा की जानकारी दी गई। किलपुरा वन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम श्रीपुर बिचुवा में वन्य जीव प्राणी सप्ताह स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों के साथ मनाया गया। इस दौरान रेंज अधिकारी मनोज कुमार पांडे ने ग्रामीणों को वन्य जीवों की सुरक्षा व वन्य जीवों से अपनी सुरक्षा और पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने जंगली जानवरों के ऋतु वार व्यवहार के बारे में बताया और जंगली जानवरों की सुरक्षा करने की अपील की। इस दौरान वन दरोगा खीमानंद आर्या सहित स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...