रुद्रपुर, जुलाई 16 -- खटीमा। किलपुरा वन रेंज द्वारा बीज बम मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम में गोबर की खाद कंपोस्ट खाद में उच्च गुणवत्ता की मिट्टी को मिलाकर उसमें बीज डालकर बीज बम तैयार किए जा रहे हैं। जिसे आरक्षित वन क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि में डाला जा रहा है। अनुकूल वातावरण मिलते ही यह बीज स्वतः अंकुरित हो जाएंगे। जिससे एक अच्छी पौध तैयार होगी और वनों को बनाने में सहायक होगी। जिसका वन पर्यावरण में बहुआयामी परिणाम देखने को मिलेगा। रेंज अधिकारी किलपुरा मनोज कुमार पांडे ने बताया को ये बीज बम से तैयार पौध उन्नत किस्म की होगी। पौधरोपण सप्ताह के अंतर्गत इस विधि को अपनाने के लिए रेंज में वृहद स्तर पर कार्य चल रहा है और बीज रोपित किए जा रहे है। इस दौरान खीम सिंह आर्य,रमेश चन्द आर्य सहित दर्जनों स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...