भभुआ, जून 13 -- किसानों को खेत पर हार्वेस्टर व ट्रैक्टर ले जाने में झेलनी पड़ती है परेशानी तीन की जगह सात किमी. की दूरी तय कर खेत से उपज ला रहे हैं किसान बच्चों को स्कूल आने-जाने के दौरान दुर्घटना होने की बनी रहती है आशंका (बोले भभुआ) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड के किलनी माइनर की पुलिया ध्वस्त हो गई है। लेकिन, इसकी मरम्मत या जीर्णोंद्धार नहीं कराया जा रहा है। इससे न सिर्फ हादसे की आशंका बढ़ गई है, बल्कि किसानों, राहगीरों, छात्रों, यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह पुलिया जगदहवां मुख्य नहर पथ के पास है। इस पुलिया से होकर बाइल चली जाए, वही काफी है। चार चक्का के वाहन या ट्रैक्टर ले जाने में खतरा बना रहता है। यह समस्या करीब तीन वर्षों से बनी हुई है। जबकि ग्रामीणों ने इसके लिए विभाग को कई बार आवेदन दिया। अधिकारी से मिलकर मौखिक भी आग्रह किए...