अल्मोड़ा, सितम्बर 1 -- रानीखेत। नगर के समीपवर्ती किलकोट गांव में रविवार की रात चीड़ का भारी भरकम पेड़ भवन के ऊपर जा गिरा। भवन स्वामी और उसका परिवार उस वक़्त अंदर सो रहा था, पेड़ गिरते ही वह लोग बाहर भाग निकले। घटना में भवन का लिंटर और वहां ख़डी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। लगातार हो रही बारिश के चलते अब नुकसान की खबरें भी आने लगी हैं। किलकोट में भवन के ऊपर पेड़ गिरने के बाद आस- पास अफरा तफरी मची रही ,लोग घरों से बाहर निकल आए। घटना में भवन स्वामी आनंद राम और उसका परिवार बाल-बाल बचे। सामाजिक कार्यकर्ता जीतन जयाल ने बताया कि बसासत के लिए खतरा बने पेड़ों को निस्तारित करने के लिए वर्ष 2018 में छावनी परिषद में प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन उस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। आए दिन पेड़ धराशाई हो रहे हैं, जिस कारण बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हैं। बताया ...