भागलपुर, जून 4 -- फोटो है : हरियाणा से आए एक्सपर्ट ने दी जानकारी 'चक धूम-धूम समर कैंप के तहत आयोजन भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन, भागलपुर में चल रहे 'चक धूम-धूम समर कैंप 2025 के तीसरे दिन बुधवार को हरियाणवी लोकनृत्य कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें करीब 170 बच्चों ने भाग लिया। उनके सामने देश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रूप में बच्चों के सामने प्रस्तुत किया गया। इस विशेष कार्यशाला का संचालन हरियाणा से आमंत्रित लोकनृत्य विशेषज्ञ संजय बागड़ी एवं उनके सहयोगी शुभम द्वारा किया गया। दोनों कलाकारों ने हरियाणवी संस्कृति में रचे-बसे पारंपरिक नृत्यों को न केवल प्रस्तुत किया, बल्कि बच्चों को उसमें भाग लेने हेतु प्रेरित भी किया। कार्यशाला में बच्चों को हरियाणवी नृत्य के लय, ताल, मुद्राएं, पहनावा और पारंपरिक अभिव्यक्तियों की बा...