लखनऊ, अगस्त 19 -- गर्भवतियों और बच्चों की उचित देखभाल के लिए केंद्र सरकार की ओर से संचालित मोबाइल आधारित किलकारी सेवा का प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक कार्यालय सभागार में छह दिवसीय प्रशिक्षण पाने वाले लखनऊ मंडल के हरदोई, खीरी, रायबरेली, सीतापुर व उन्नाव के करीब 300 जिला व ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहे। संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि यह योजना मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने, जच्चा बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य देने के उद्देश्य से शुरू हुई थी। इसमें गर्भवतियों के मोबाइल पर वीडियो मैसेज भेजे जाते हैं। इस मौके पर अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता, किलकारी कार्यक्रम के राज्य समन्वयक मनीष शर्मा, स्टेट ट्रेनर सुरेंद्र, डिविजनल एमएंडई राहत हुसैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...