पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किलकारी चक धूम धूम समर कैंप के अंतर्गत शास्त्रीय संगीत कार्यशाला सुचारू रूप से संपन्न हुआ। कोलकाता से आए हुए पलाश ने बच्चों के जूनियर ग्रुप को राग यमन में एक छोटा ख्याल और एक सुंदर सा भजन तैयार करवाया। सीनियर ग्रुप के बच्चों ने पलाश से स्वयं से तान निर्माण, उपशास्त्रीय कजरी और एक संपूर्ण भक्ति में भजन सीखा। पलाश देश के बड़े गायको में गिने जाते हैं। यह आकाशवाणी के बी हाई ग्रेड के हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक है । इन्होंने देश में बड़ी प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है और बड़े मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। पलाश के साथ किलकारी के प्रशिक्षक अमरनाथ झा, मुकेश झा ,मो. जहान, पंकज मल्लिक और सोनी कुमारी मौजूद रहे। कार्यशाला में उनके साथ मिलकर लगभग 150 बच्चों को लाभान्वित किए।

हिंदी हिन्दुस्...