भागलपुर, फरवरी 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर गुरुवार को कंपनीबाग स्थित बिहार बाल भवन में प्रश्नोत्तरी एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस बाबत किलकारी के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने बताया कि किलकारी में दो दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत गुरुवार से होगी। ग्रांड फिनाले का आयोजन गुरुवार को होगा। वहीं विज्ञान दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 50 से ज्यादा स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...