भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन परिसर में गुरुवार को बापू को सलाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत का 77वां वर्ष पूरा होने पर उनके विचारों को आत्मसात किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हुई। इस मौके पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने राष्ट्रपिता के जीवन व उनके विचारों को विस्तारपूर्वक बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के तीन बंदरों का एक गहरा संदेश है, जो हमें जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों के बारे में बताता है। वे हमें बुराई से दूर रहने और सकारात्मक विचारों को अपनाने की प्रेरणा देते हैं। जबकि बापू ने खुद सत्य के मार्ग पर चलते हुए लोगों को भी उसी राह पर चलने की प्रेरणा दी। इसके बाद नाटक विधा के बच्चों ने दे दी हमें ...