भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर कंपनीबाग में चल रहे चक धूम-धूम समर कैंप के दसवें दिन मंगलवार को तीन विधाओं की कार्यशाला का समापन हुआ। इसमें नाट्य कार्यशाला, लोक संगीत कार्यशाला एवं गुड़िया निर्माण कार्यशाला शामिल है। नाट्य कार्यशाला का संचालन विशेषज्ञ ऋषिकेश कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को दृश्य निर्माण, संवाद प्रस्तुति, मंच अनुशासन तथा अभिनय के विविध पहलुओं को रोचक खेलों और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से सिखाया। लोक संगीत के विशेषज्ञ अरविंद यादव ने बच्चों को बिहार की समृद्ध लोक धुनों से परिचित कराया। कार्यशाला ने बच्चों में संगीत के प्रति गहरी रुचि जगाई। शिल्प कला की विशेषज्ञ शिल्पी देवी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में बच्चों ने गुड़िया निर्माण की बारीकियां सीखीं। प्रमं...