भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बिहार बला भवन, भागलपुर के कंपनीबाग परिसर में शुक्रवार को झिझिया एवं डांडिया उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 223 बच्चों ने हिस्सा लिया। उत्सव की शुरुआत संगीत विधा के बच्चों ने देवी गीत 'कोनि दिन मैया... की संगीतमय प्रस्तुति से किया। गीत की सुर लहरियों ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद नृत्य विधा के बच्चों ने पारंपरिक लोकनृत्य झिझिया की शानदार प्रस्तुति दी। झिझिया की थिरकन और लोकगीतों की ताल ने मंच को जीवंत कर दिया। यह प्रस्तुति न केवल दर्शकों को भा गई बल्कि लोक परंपरा की समृद्ध झलक भी प्रस्तुत की। नाटक विधा के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। उनके जोश, रंग-बिरंगे परिधानों और मनमोहक तालमेल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों...