पटना, जनवरी 29 -- किलकारी बाल भवन में भी अब जीविका दीदी की रसोई चलेगी। किलकारी में दीदी की रसोई को किड्स जोन रसोई का नाम दिया जाएगा। बच्चों को ध्यान में रख कर खाना बनाया जाएगा। बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी उसी तरह से होगी, जिससे उन्हें खाने में सहूलियत हो। रसोई में पौष्टिक खाने की तस्वीरें लगाई जाएंगी। जिससे बच्चों को पौष्टिक खाने की जानकारी मिले। खाने की वैरायटी भी ऐसा रखा जाएगा जिससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक हो। किलकारी बाल भवन पटना में यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की जाएगी। इसके बाद सभी किलकारी बाल भवन में दीदी की रसोई शुरू होगी। जीविका की ओर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में दीदी की रसोई को कैफेटेरिया का रूप दिया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में चूंकि कई और कार्यालय चलते हैं। ऐसे में कैफेटेरिया के रूप में दी...