पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया के किलकारी बिहार बाल भवन में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित क्रिएटिव डांस कार्यशाला में सैकड़ों बच्चे नृत्य की नई शैली सीखकर लाभान्वित हो रहे हैं। इस कार्यशाला में बच्चों को प्रसिद्ध भारतीय नर्तक और कोरियोग्राफर उदय शंकर की फ्यूजन नृत्य शैली से अवगत कराया जा रहा है। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने बताया कि कोलकाता से आए विशेषज्ञ सुभोजित दास और उनके सहायक साग्निक गांगुली बच्चों को थिमैटिक डांस सिखा रहे हैं। इसमें अल्फाबेट राइटिंग स्टेप, स्टेप मेकिंग डांस, म्यूजिक और कोरियोग्राफी की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। सुभोजित दास और साग्निक गांगुली राष्ट्र स्तरीय नृत्य प्रशिक्षक और कोरियोग्राफर हैं। कार्यशाला में किलकारी के प्रशिक्षक पूजा प्रमाणिक, अमित कुमार और अजय कुमार मंडल का भी...