पटना, मई 21 -- किलकारी बाल भवन पटना में अब रैपर वाली बिस्किट और चॉकलेट पर पाबंदी लगा दी गई है। बच्चों की सलाह के बाद किलकारी प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। बाल भवन में चॉकलेट लाने पर भी रोक है। किलाकरी बाल भवन पटना की संगीत और स्केटिंग की छात्रा तनिष्क तान्या ने यह सुझाव किलकारी प्रशासन को दी है। छात्रा ने पत्र लिख कर बताया कि बाल भवन को साफ और स्वच्छ रखने के लिए रैपर वाले बिस्किट, चॉकलेट आदि का उपयोग नहीं करना होगा। बच्ची के इस सुझाव को किलकारी प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस फैसले को राज्य के सभी आठ प्रमंडलों में चलने वाले बाल भवन में भी लागू किया जाएगा। बाल भवन के बच्चों ने खुद सभी बच्चों से फीडबैक लेकर यह सलाह दी है। बच्चों से और भी सुझाव मांगे गये किलकारी बाल भवन को कैसा होना चाहिए। बच्चे अपनी नजर से किलकारी को कैसा देखना चाह रहे है...