पटना, दिसम्बर 14 -- किलकारी बाल भवन में रविवार से सात दिवसीय फिल्म निर्माण कार्यशाला शुरू हुई। 14 से 20 दिसंबर तक चलने वाले कार्यशाला का उद्घाटन निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा, एनएफडीसी के पूर्व सीनियर मैनेजर और माई फस्ट फिल्म संस्थान के निदेशक रितेश ताकसांडे और किलकारी की निदेशिका ज्योति परिहार ने किया। प्रथम सत्र में परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रतिभागी बच्चों ने अपने विचार रखे। बच्चों ने कैमरा संचालन, फिल्म एडिटिंग और फिल्म डायरेक्शन पर विचार रखे। कई बच्चों ने स्क्रिप्ट राईटिंग सीखने की बात कही। प्रतिभागियों को फिल्म क्या होती है, सिनेमा किस प्रकार एक सशक्त माध्यम है और कहानी को दृश्य रूप में प्रस्तुत करने की कला क्या है, यह बताया गया। मौके पर रितेश ताकसांडे ने कैमरा और लेंस के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न प्रक...