पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन के द्वारा आयोजित चक धूम धूम समर कैंप का उद्घाटन एक जून को होगा। उद्घाटन सत्र किलकारी परिसर और शहर के दो अन्य स्थानों में फ्लैश मोब के साथ की जाएगी। यह उद्घाटन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष कुछ अलग प्रकार से तय की गई है। जिसमें उद्घाटन के मुख्य बिंदु बच्चे होंगे। बच्चों को उद्घाटन के दौरान संबंधित गतिविधि से संबंधित फन गेम प्रशिक्षकों द्वारा करवाई जाएगी। फन गेम में जीतने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप में किलकारी द्वारा मेडल दी जाएगी। खेल के लिए किलकारी के परिसर के विभिन्न स्थानों को अलग-अलग विद्या के बच्चों द्वारा खेल के अनुरूप सजावट और तैयार किया गया। उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता सह खेल पदाधिकारी एवं जिला...