पटना, मई 12 -- किलकारी के बच्चों ने इंवेंट कंपनी शुरू की है, जिसकी टर्न ओवर दस लाख रुपये है। बिहार दिवस पर मुख्य मंच हो या विभिन्न पवेलियन को सजाना हो। शिक्षा दिवस पर विभिन्न स्टॉल को बेहतर से बेहतर करना हो। 15 अगस्त और 26 जनवरी को विभागों की झांकी तैयार करना हो। डाक बंगला स्थिति रामनवमी पर मुख्य मंच को बनाना हो, ये तमाम काम किलकारी बाल भवन के बच्चे बखूबी कर रहे हैं। सजाने से लेकर फोटोग्राफी, साउंड, लाइटिंग तक का काम किलकारी के बच्चे खुद करते हैं। इनका टर्न ओवर सात से दस लाख रुपये तक पहुंच चुका है। 18 से 22 साल तक के इन बच्चों को हर महीने 40 से 50 ऑर्डर मिलते हैं। इंवेट मैनेजमेंट कंपनी के फाउंडर विजय कुमार ने बताया कि कंपनी का नाम आर्टिशियन इंवेंट मैनेजमेंट है। शुरुआत में में पूंजी की दिक्कतें थी। ऐसे में लोन लेकर काम किया, लेकिन धीरे-धीर...