भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर के बरारी परिसर में तीन दिवसीय बाल उत्सव का सोमवार को समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल रानी, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार, प्रमंडल संसाधन सेवी जितेंद्र कुमार झा और निर्णायक मंडल के सदस्य राजेश कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद नाटक, मेहंदी और संगीत प्रतियोगिता हुई। राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया, तबला विधा की अद्भुत प्रस्तुति, संगीत विधा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली, शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से बच्चों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। नाटक विधा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत 'कर्ण' नाटक तथा अंत में महाभारत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा...