पटना, जनवरी 13 -- कनसार घर बना। इसमें बच्चे चावल से फड़ही, चूड़ा भूनना और गुड़ के पाक से लाई बनाने के तरीके सीख रहे थे। बच्चों की एक टोली पतंग उड़ाने के गुर सीख रही थी। मकर संक्रांति के पुरानी परंपरा को किलकारी बाल भवन में जीवंत किया गया। बच्चों ने लाई के लड्डू बनाए। बाल भवन में यह उत्सव अलग तरीके से मनाया गया। इस दौरान विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बिहार सरकार के पूर्व विकास आयुक्त एस सिद्धार्थ ने बच्चों को पतंग उड़ाने की कला, परंपरा और सुरक्षा संबंधित संवाद किया। उन्होंने बच्चों को चाइनीज धागों के उपयोग से होने वाले खतरों की जानकारी दी। मौके किलकारी की निदेशिका ज्योति परिहार ने मकर संक्रांति की बधाई दी। जेडी वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को पतंगोत्सव प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें प्रथम स्थान पर शालहीन खानम रहीं। दूसरे स्थान पर श्र...