भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर किलकारी बिहार बाल भवन, कंपनी बाग परिसर में मंगलवार को बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा का अनूठा संगम देखने को मिला। फोटोग्राफी विद्या से जुड़े बच्चों द्वारा डिजिटल फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी को देखकर दर्शकों ने बच्चों की खूब सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को बताया गया कि वर्ल्ड फोटोग्राफी डे क्यों मनाया जाता है। साथ ही बताया कि फोटोग्राफी हमारे जीवन में किस प्रकार रचनात्मक अभिव्यक्ति और सामाजिक संदेश का माध्यम बनती है। इसके पश्चात अनुराग कुमार और आदर्श कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई स्ट्रीट फोटोग्राफी प्रदर्शनी का अवलोकन सभी प्रशिक्षकों और बच्चों ने गहन रुचि के साथ किया। इन तस्वीरों में शहर की धड़कन, आम जनजीवन और सामाजिक रंगों का अद्...