भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन, बरारी परिसर में तीन दिवसीय बाल उत्सव की शुरुआत शनिवार को हुई। इसमें सरकारी विद्यालयों, गैर सरकारी विद्यालयों एवं निजी संस्थानों से कुल 1173 बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत कर रहे हैं। बच्चों की प्रतिभा ने अतिथियों और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षा विभाग की डीपीओ बबीता कुमारी ने कहा कि किलकारी, बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराकर नई संभावनाओं की ओर आगे बढ़ा रहा है। जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण कुमार ने कहा कि किलकारी के बच्चे खेल और कला के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से पहचान बना रहे हैं। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बच्चों की ऊर्जा और उत्साह की सराहना की। उन्होंने बच्चों के साथ संस्कृति प...