पटना, सितम्बर 21 -- किलकारी के 14 बच्चे अब सुरक्षा से लेकर अनुशासन तक का कमान संभालेंगे। इसके लिए किलकारी बाल भवन ने इन बच्चों का चयन किया है। ये बच्चे अलग-अलग समिति के माध्यम से पूरे किलकारी परिसर में सुरक्षा, देखरेख और अनुशासन बनाये रखने की जिम्मेवारी उठायेंगे। रविवार को चयनित सभी 14 बच्चों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें सभी बच्चों ने ईमानदारी और मिलजुल कर काम करने की शपथ ली। बता दें कि किलकारी बाल भवन के बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता का विकास हो, इसके लिए किलकारी बच्चों को बचपन से ही तैयार करता है। हर साल किलकारी बाल भवन में कुछ बच्चों का चयन होता है जो किलकारी के प्रशासनिक, कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर पूरे परिसर को देखरेख करते हैं। इसमें अनुशासन समिति, बाल चौपाल समिति, बागवानी समिति और भवन रख रखाव समिति शामिल...