भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन के दो खिलाड़ी अंशु कुमारी और प्रीतम कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बिहार खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए दोनों का चयन बीते 23 मार्च को पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ था। इस बाबत किलकारी के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने कहा कि किलकारी के बच्चे राज्य व राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्सन कर रहे हैं। इनपर भागलपुर ही नहीं पूरे बिहार को गर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...