पटना, नवम्बर 18 -- तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा किलकारी के डॉ. वीरेंद्र भारद्वाज को तुलसी साहित्य सम्मान से नवाजा गया है। मंगलवार को भोपाल में आयोजित 25वें अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन में यह सम्मान उन्हें दिया गया। यह सम्मान कृति बाल कविता-संग्रह 'देखो मस्त मदारी आया' के लिए दिया गया। बाल कविता संग्रह में 58 बाल कविताएं हैं। ये कविताएं बच्चों का देश, बाल भारती, चहल-पहल, नव किरण, बचपन, देवपुत्र, बाल किलकारी जैसी बाल पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हुई हैं। दो शायरी संग्रह, तीन लघुकथा संग्रह, नौ नाटक, ग्यारह कहानी संग्रह, दो कविता संग्रह, बारह शिक्षा जगत की पाठ्य एवं सहायक पाठ्य पुस्तकें सहित कुल 40 पुस्तकें लिख चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...