भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन के चार बच्चों का चयन सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत किया गया है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को नियमित छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनी कलात्मक विधाओं में और उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। चयनित बच्चों में किलकारी के करीना कुमारी (लोक नृत्य), नेहा कुमारी (लोक नृत्य), प्रिया कुमारी (नाटक) व सोहन कुमार गुप्ता (सितार वादन) शामिल हैं। इन बच्चों का चयन सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत किया गया है। संस्कृति मंत्रालय की ओर से इन विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष 12,600 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह सहाय...