पूर्णिया, जून 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किलकारी में चक धूम धूम समर कैंप कार्यशाला में हस्तकला, विज्ञान, शास्त्रीय संगीत, नृत्य और पेंटिंग टेक्सटाइल से संबंधित गतिविधि शुरु की गई। यह कार्यशाला का एक जून को उदघाटन और 2 जून से कार्यशाला की शुरुआत की गई। अभी तक दो दिनों तक चले कार्यशाला में हस्तकला गतिविधि में क्विलिंग आर्ट पैटर्न को बताया गया। जिससे बच्चों ने विभिन्न तरह के फूल बनाने सीखे। शास्त्रीय संगीत के दो दिवसीय कार्यशाला में नए बच्चों के साथ बिल्कुल स्वर्ण अभ्यास और परम्यूटेशन कांबिनेशन पर कार्य हुआ। बच्चों ने स्वयं से पलटा बनाने का प्रयास किया। द्वितीय सत्र में तानपुरा और हारमोनियम का रियाज़ करवाया गया। एक नया भजन तथा ठुमरी की कजरी कुछ सीखे हुए बच्चों को बताया गया। अब तक हुए दो दिवसीय विज्ञान के कार्यशाला में नए बच्चों को...