भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन 31 मई से 23 जून तक बरारी परिसर में 'चक धूम धूम समर कैंप आयोजित कर रहा है। जिसमें 8 से 16 वर्ष उम्र के बच्चे नाटक, नृत्य, संगीत, हस्तकला, चित्रकला, विज्ञान, कराटे, खोखो, कबड्डी और सिलाई जैसे 12 से अधिक विधाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। देश भर के विशेषज्ञ प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे और वे मजेदार खेल भी खेलेंगे। 30 मई तक रजिस्ट्रेशन किलकारी बाल भवन में किया जा सकता है। कैंप तीन सत्रों में होगा, जिसमें आउटडोर और इनडोर गतिविधियां शामिल हैं। गर्मी में बच्चों के लिए पेयजल और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 3 किमी से अधिक दूरी के बच्चों के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। हरियाणा से कराटे विशेषज्ञ गौरव मिगलानी, यूपी से खोखो खिलाड़ी सुरेश यादव, पेंट...