आगरा, जून 12 -- बस अपने मोबाइल पर आने वाली एक काल सुननी है। एक नंबर दबाना है। इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर जच्चा और बच्चा को स्वस्थ रखने के सभी तरीके आते रहेंगे। गुरुवार को एडी हेल्थ कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्रालय की इस सेवा के बारे में बताया गया। इसमें मंडल के सभी जिलों के अफसर शामिल रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि किलकारी सेवा गर्भवती और एक साल तक के बच्चों के लिए है। इसमें उन्हें गर्भावस्था और माता-शिशु स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां दी जाती हैं। इसमें गर्भवती के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 0124451660 से काल आएगी। पूरा संदेश सुनने के बाद एक बटन दबाने पर किलकारी की व्हाट्सएप सेवा शुरू हो जाएगी। अपर निदेशक डा. ज्योत्सना ने बताया कि मोबाइल एकेडमी आशा कार्यकर्ताओं की क्षमता बढ़ाने वाला कार्यक्रम है। इसमें आशाओं को माता-शिशु स्वास्थ्य से संबंधि...