सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- शिवहर। गर्भवती माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल डिजिटल तरीके से करने को लेकर केंद्र सरकार द्वारा मोबाइल आधारित शुरू किए गए निःशुल्क सेवा किलकारी और मोबाइल अकादमी के संबंध में जानकारी देने को लेकर गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति के सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सीएस डॉ दीपक कुमार ने किया। कार्यशाला में किलकारी और मोबाइल अकादमी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि किलकारी और मोबाइल एकेडमी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो महत्वपूर्ण नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल इंडिया के तहत शुरू किया गया है। किलकारी के तहत आरसीएच पोर्टल में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं और एक साल तक के बच्चों की मां को बच्चे की देखभाल से जुड़ी जानकारियों उनके ...