धनबाद, जून 24 -- धनबाद, गंगेश गुंजन धनबाद के आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाएं ऐसी की जाएंगी कि तीन साल उम्र तक के बच्चे महंगे प्ले स्कूल छोड़कर यहां पढ़ने के लिए आएं। डीसी आदित्य रंजन की इस योजना पर जिला समाज कल्याण विभाग ने काम शुरू कर दिया है। डीसी ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्र की मॉनिटरिंग के लिए किलकारी एप तैयार कराया है। इस एप से हर दिन की रिपोर्ट आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर सीडीपीओ और सेविका को देनी पड़ती है। हर दिन इस एप की मॉनिटरिंग खुद डीसी कर रहे हैं। सीडीपीओ से लेकर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका तक की जिम्मेवारी तय की जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधा बढ़ाने के लिए एक हजार केंद्रों का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि किस आंगनबाड़ी में क्या कमी है। जहां बेंच-डेस्क की कमी है, वहां बेंच-डेस्क दिया जाएगा। जहां...