गया, नवम्बर 20 -- शहर के हरिदास सेमिनरी के पास स्थित किलकारी बिहार बाल भवन गुरुवार को सैकड़ों बच्चों की मौजूदगी से रौशन रहा। मौका था बाल दिसवीय पर तीन दिनों से आयोजित कार्यक्रम के समापन का। कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों की ओर से पेश किए गए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम ने माहौल को और भी गुलजार बना दिया। कला, गीत-संगीत के साथ कलाकृतियां का प्रदर्शन किया। विलुप्त हो रही पारंपरिक कला भी पेश किया। आकर्षण का केंद्र बाइस्कोप रहा। बच्चों के साथ बड़ों ने भी विलुप्त बाइस्कोप का मजा लिया। बाइस्कोप देखकर बच्चे आनंदित और रोमांचित हुए। पूरे कार्यक्रम में 1200 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर बाल दिवस को यादगार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बारह विद्यालयों के बच्चों की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों ने नृत्य, नाटक, समूह-गायन, एकल-नृत्य के साथ कला-आधारि...