पीलीभीत, जनवरी 2 -- पीलीभीत। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों से स्वदेश लौटे पीड़ितों का भाजपा कार्यालय पर सम्मान किया गया। यहां महामंत्री समेत संगठन के लोगों को पीड़ितों ने बताया कि वहां फंसने के बाद वापसी की तो उम्मीद छोड़ चुके थे। पर अब आकर यहां अपने घर सुकून महसूस कर रहे हैं। किर्गिस्तान में फंसे 12 लोगों क़ी सकुशल घर वापसी के बाद नए साल के पहले दिन भाजपा कार्यालय पर उन सभी 14 लोगों को आमंत्रित किया गया। जो वापस लौटे हैं। सभी को दोशाला और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। भाजपा के महामंत्री लेखराज भारती समेत किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने सभी से बात की। पीडितों ने बताया कि अच्छे काम की बात तो दूर थी वहां रहन सहन भी बेहतर नहीं दिया गया था। किर्गिस्तान से लौटने वालों में रमेश मौर्य, संतराम वर्मा, अभिषेक कुमार, हरस्वरूप वर्मा, सं...