पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पीलीभीत, हिटी। रूस में चॉकलेट फैक्ट्री में काम करने के नाम पर भेजने का झांसा देकर किर्गिस्तान के बिस्केक में इस्यककुल भेजे गए पीलीभीत और उत्तराखंड के कुल 12 में से नौ लोगों की स्वदेश वापसी हो गई है। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों के बाद वहां फंसे पीड़ितों की वतन वापसी होने से यहां परिजनों में खुशी है। विदेश से पहुंचे पीड़ितों ने घर पहुंचकर परिजनों से खट्टी-मीठी यादें साझा की और केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए खुशी जताई। पिछले दिनों सितंबर माह में शहर की ही एक कॉलोनी में संचालित फर्म के संपर्क में आने के बाद यहां से करीब 14 लोगों को रूस भेजा गया था। बाद में वहां से पीड़ितों ने अपने परिजनों को बताया कि रूस के बजाय किर्गिस्तान के इस्यककुल भेजा गया है। पूर्व में तय शर्तों के हिसाब से काम और रहने-रुकने के अला...