वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 10 -- परिवार की माली सुधारने के लिए विदेश गया यूपी के कुशीनगर के हाटा कोतवाली के बरडीहा, पिपरैचा निवासी युवक किर्गिस्तान में फंस गया है। उसने वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगाई है। वीडियो वायरल हो रहा है। उसने जिले के डीएम और एसपी के साथ पीएमओ और सीएम कार्यालय को ई-मेल भेजकर मदद मांगी है। शिवा सिंह पुत्र रामाज्ञा सिंह निवासी बरडीहा, पोस्ट पिपरैचा ने डीएम और एसपी को भेजे गए ई मेल में लिखा है कि गोरखपुर स्थित विदेश भेजने वाली एक संस्था ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसने अपना पासपोर्ट रशिया में फूड पैकिंग के काम के लिए लगाया था। लेकिन संस्था ने उसे कजाकिस्तान का वीजा देकर किर्गिस्तान में एजेंट को बेच दिया। उससे तीन लाख रुपये भी लिए गए l उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर और रिश्तेदार से पैसा लेकर दिया था, ताकि जीवन सुधर जाए,...