बागपत, जुलाई 10 -- किर्गिस्तान में आयोजित हुई अंडर-15 एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में छपरौली अखाड़े के पहलवान आर्यन खोखर ने गोल्ड मेडल जीता। बुधवार को खिलाड़ी का अखाड़े पर स्वागत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि किर्गिस्तान में 5 व 7 जुलाई तक अंडर -15 एशिया कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में बदरखा गांव निवासी व आर्य व्यायामशाला के पहलवान आर्यन खोखर ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था। पहलवान आर्यन खोखर ने इस भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद व अखाड़े का नाम रोशन किया हैं। बुधवार को विजेता पहलवान गोल्ड मेडल लेकर छपरौली अखाड़ा पहुंचा जहां साथी पहलवानों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में रणपाल सिंह, मयंक पहलवान, भूरा पहलवान, कोच रिंकू, कोच वेंकटेश आदि उपस्थित रहे।

ह...