पीलीभीत, जनवरी 24 -- पीलीभीत। किर्गिस्तान के बाद अब रूस में फंसे जिले के छह लोग फंसे हुए हैं। ये लोग काम की तलाश में शाहजहांपुर में बंडा निवासी व्यक्ति को दिए थे 15 लाख रुपये। इन लोगों ने वीडियो के जरिए परेशानियां भेजी, इस मामले को केंद्रीय राज्यमंत्री तक पहुंचाया गया। परिजनों ने पूरनपुर में मुलाकात कर सांसद जितिन प्रसाद से वापस बुलवाने की मांग की है। शाहजहांपुर में बंडा निवासी शख्स पर 15 लाख रुपये लेकर भेजने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...