नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में एक बार फिर से किरोन पोलार्ड की पागलपन भरी बल्लेबाजी देखने को मिली। लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले किरोन पोलार्ड ने दिखा दिया कि भले ही उनकी उम्र 38 हो चुकी है और वे कुछ जगह प्लेयर नहीं, बल्कि कोच के रूप में नजर आते हों, लेकिन जब उनके हाथ में बल्ला होता है तो आज भी उनसे खूंखार बल्लेबाज कोई और नहीं है। यही कारण है कि सीपीएल 2025 के एक मैच में उन्होंने 8 गेंदों में सात छक्के जड़ दिए, जिनमें पांच छक्के उनके बल्ले से लगातार निकले। दरअसल, 1 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नैविस पेट्रियट्स के बीच 19वां लीग मैच खेला गया। इस मैच में किरोन पोलार्ड उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब टीम का स्कोर 78/3 था। इसके बाद उन्होंने कप्तान निकोलस पूरन के साथ मोर्चा संभाला और टीम ...