जयपुर। पीटीआई, फरवरी 14 -- राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गुरुवार को कहा कि जब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खुद बता दिया है कि उनका फोन टैप नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर सदन में जवाब देने की कोई जरूरत ही नहीं है। विपक्षी कांग्रेस फोन टैपिंग विवाद पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से विधानसभा में जवाब देने की मांग कर रही है। बेढ़म ने कहा, 'जब किरोड़ी लाल मीणा ने खुद कहा है कि उनका फोन टैप नहीं हुआ है तो ऐसे में सदन में जवाब देने की क्या जरूरत है? मैंने गृह राज्यमंत्री के रूप में कहा है कि हमारी सरकार किसी विधायक या मंत्री का फोन टैप नहीं कराती है।' उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग कांग्रेस की संस्कृति है। मंत्री ने कहा कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शर्मा ने जोरदार जवाब दिया, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री ...